
अमेरिका के विस्कोन्सिस प्रांत में बुधवार को बियर बनाने वाली एक कंपनी में हुई गोलीबारी में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मैवोकी शहर में दुनिया के सबसे बड़े बियर बनाने वाली यूनिट में से एक मोलसन कूर्स के कैंपस में हुई इस गोलीबारी को शहर के मेयर ने भयावह बताया है। टॉम बेरेट के मुताबिक गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। हमलावर भी ढेर किया जा चुका है। हालांकि, मेयर ने मरने वालों का आंकड़ा नहीं दिया।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बुधवार दोपहर को एक बंदूकधारी ने मोलसन कूर्स कॉम्पलेक्स में अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जब तक हमलावर को मार गिराया जाता, तब तक उसने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हमलावर उसी कॉम्पलेक्स में काम करता था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website