Thursday , December 25 2025 8:26 AM
Home / News / अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य में गोलीबारी, ए‍क व्‍यक्ति की मौत, 5 लोग घायल

अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य में गोलीबारी, ए‍क व्‍यक्ति की मौत, 5 लोग घायल


अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य के ब्रायन इलाके में एक कंपनी पर हुए हमले में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्‍य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई। इसके बाद संदिग्‍ध शूटर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि उन्‍हें संदेह है कि यह हमलावर केंट मूर कैबिनेट बिजनस का एक कर्मचारी है।
पुलिस प्रमुख एरिक बस्‍के ने कहा कि यह गोलीबारी की घटना कंपनी के अंदर हुई जहां पर कर्मचारी आलमारी बनाते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह गोलीबारी क्‍यों हुई इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। बस्‍के ने कहा कि गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गया था। ग्रिम्‍स काउंटी के शेरिफ डॉन सोवेल ने कहा कि संदिग्‍ध हत्‍यारा इओला से अरेस्‍ट किया गया है जो इस कंपनी से 48 किमी दूर है।
पुलिस ने बताया कि उनके एक साथी को तलाशी अभियान के दौरान गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने केंट मूर कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद संदिग्‍ध की पहचान हो पाई। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि वह संदिग्‍ध शूटर की तलाश कर रही है। हालांकि उन्‍होंने हमलावर का नाम नहीं बताया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे जांच के दौरान कंपनी से दूर रहें।