सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें सनी एक भारी से बैलगाड़ी का पहिया उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर वही गुस्सा और एक्प्रेशन देखने को मिल रहे है जिसके लोग दीवाने हैं। जब से लोगों को यह खबर लगी है कि फिल्म की पहला लुक आउट हो गया है तभी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के रिलीज होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। इस लुक में सनी अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ में सनी पाजी ने हैंडपंप उठाया था ,वहीं अब साल 2023 में उन्होंने बेलगाड़ी का पहिया उठाया है।