Wednesday , December 24 2025 11:46 AM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप-जो बाइडेन के बीच शुरू पहला प्रेसिडेंशियल डिबेट, कोरोना वायरस पर जुबानी जंग

डोनाल्ड ट्रंप-जो बाइडेन के बीच शुरू पहला प्रेसिडेंशियल डिबेट, कोरोना वायरस पर जुबानी जंग


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज होती जा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच पहली आधिकारिक प्रेसिडेंशिल डिबेट भारतीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 6.30 मिनट पर शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन स्‍टेज पर आ चुके हैं। हम आपको पल-पल की जानकारी से अपडेट करते रहेंगे –

-बहस के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप और बाइडन आपस में कोरोना वायरस को लेकर भिड़ गए। ट्रंप ने कहा कि आप नहीं जानते हैं कि भारत, चीन और रूस में कितने लोग मारे गए हैं। भारत, चीन और रूस ने मृतकों की सही संख्‍या नहीं दी है। जो बाइडन और डोनाल्‍ट ट्रंप के बीच डिबेट शुरू होने पर एक दोनों ने कोरोना को देखते हुए एक-दूसरे हाथ नहीं मिलाया।

– ओहियो के क्लेवलैंड में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और क्लेवलैंड क्लिनिक में डिबेट का आयोजन चल रहा है। 2016 में ट्रम्प ने आठ अंकों से ओहियो से जीत हासिल की थी।

प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने ट्रंप और बाइडेन
– अमेरिका में तीन नवबंर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी। दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर और तीसरी 22 अक्टूबर को होनी है।
– पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के मशहूर एंकर क्रिस वालास करने जा रहे हैं। सी-स्पैन नेटवर्क्स के स्टीव स्कली 15 अक्टूबर को मियामी (फ्लोरिडा) में होने वाली दूसरी बहस और एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वेलकर 20 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में तीसरी बहस का संचालन करेंगी।
– वहीं, वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट 7 अक्टूबर को साल्ट लेक सिटी की उटाह यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी। इसे यूएसए टुडे की वॉशिंगटन ब्यूरो चीफ सुसान पेज संचालित करेंगी।
– अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बस एक महीना ही बाकी है। इस दौरान जो अप्रूवल रेटिंग देखने को मिल रहा है। उसमें डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। उनके प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार जो बाइडेन 10 अंक आगे चल रहे हैं।
– कोरोना वायरस महामारी और हेल्थकेयर के मुद्दे को लेकर बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि, चीन के खिलाफ कड़े कदमों को लेकर ट्रंप आगे हैं।