
भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुआ सैन्य टकराव भले ही चार दिनों में शांत हो गया है, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहानियों का दौर अभी भी जारी हैं। अमेरिकी कांग्रेस की हालिया रिपोर्ट ने फिर से इस मुद्दे को उठा दिया है। अमेरिकी रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिलता है कि भारत के हमले में पाकिस्तान ने 5 सैन्य विमान गंवाए हैं। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत ने तीन फाइटर जेट खो दिए जो शायद सभी राफेल नहीं थे। राष्ट्रपति ट्रंप के दावों से तुलना करने पर पता चलता है कि पाकिस्तान ने ज्यादा सैन्य विमान गंवाए हैं। इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी भी मीडिया में अपने जेट के नुकसान की बात स्वीकार कर चुके हैं।
पाकिस्तान ने गंवाए 5 वॉर प्लेन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई के शुरुआत में सैन्य टकराव के दौरान 8 वॉरप्लेन गिराए गए थे। अगर डोनाल्ड ट्रंप का दावा और अमेरिकी रिपोर्ट की तुलना करें तो साफ पता चलता है कि टकराव के दौरान पाकिस्तान को 5 सैन्य विमान खोने पड़े हैं। यह आंकड़ा एक बार फिर भारत के दबदबे को साबित करता है और असीम मुनीर के झूठे जीत के दावे की पोल खोलता है।
Home / News / पाकिस्तान के 5 वॉर प्लेन हुए थे तबाह, ऑपरेशन सिंदूर में भारत के दबदबे पर मुहर, अमेरिकी रिपोर्ट ने खोली मुनीर की पोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website