
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से सटे नाटो के सदस्य देश में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यह योजना पुतिन को और भड़का सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रंप करना क्या चाहते हैं?
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोलैंड में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को वॉइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने यह प्रस्ताव रखा है। ट्रंप के धुर समर्थक नवरोकी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार वॉशिंगटन का दौरा है। उन्होंने पोलैंड के चुनाव के दौरान ट्रंप के समर्थन से प्रचार किया था और अमेरिका-पोलैंड संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया था। समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, ओवल ऑफिस में नवरोकी की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा, अगर वे चाहें तो हम वहां और सैनिक तैनात करेंगे। हम पूरी तरह से पोलैंड के साथ हैं और पोलैंड को अपनी रक्षा करने में मदद करेंगे।
इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की और इसे ‘बेवकूफी भरा युद्ध’ बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह खत्म हो जाएगा। मुझे लगा था कि इसे खत्म करना मेरे लिए ज्यादा आसान होगा।’ वहीं, पोलैंड के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की तारीफ की और ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया।
Home / News / इतिहास में पहली बार… यूक्रेन के पड़ोसी देश में सैनिकों की मौजूदगी बढ़ाएगा अमेरिका, पुतिन से जंग की तैयारी कर रहे ट्रंप?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website