
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म कारवां कल रिलीज होने वाली है। वैसे इरफान इन दिनों लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे है। हाल ही में इरफान खान ने फ्रांस की एक एजेंसी एसोसिट प्रेस (AP) को दिए इंटरव्यू में अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट देते हुए पूरा हाल सुनाया है।
इरफान खान ने बताया, “मैंने कीमोथेरपी का चौथा साइकल पूरा कर लिया है। मुझे अभी 6 साइकल पूरे करने हैं। उसके बाद स्कैन कराना है। तीसरे साइकल के बाद मैंने स्कैन कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन 6 साइकिल के बाद होने वाला स्कैन जरूरी है, तब पता चलेगा आखिर कहां पहुंचा हूं। किसी के जीवन की कोई गारंटी नहीं है। मेरा दिमाग मुझसे लगातार ये कहता है कि मैं अपने गले में एक चिप लटका लूं और कहूं, मुझे एक बीमारी है, मैं कुछ महीनों और साल या दो साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इस पूरी बातचीत को दरकिनार करते हुए अपनी जिंदगी वैसी जीना शुरू करूं जैसी मुझे मिली है। मुझे जिंदगी ने बहुत सी चीजें दी हैं। आप चिंतन करना छोड़ देते हैं, प्लानिंग करना बंद कर देते हैं। आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं।मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्रिया। मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है।”
इंटरव्यू में एक्टर ये पूछा गया, क्या आप इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? इसके जवाब में इरफान ने इतना कहा, “नहीं, मैं किसी फिल्म की कहानी को नहीं पढ़ रहा हूं, ये सब मेरे लिए बहुत अजीब है। मेरे जीवन में अब कुछ भी तय नहीं है, कब क्या होगी इसका मुझे पता नहीं है। मैनें अपने जीवन के बारे में तमाम चीजें सोचीं थी लेकिन जहां आज हूं। वो कभी ख्याल में भी नहीं आया। मैं अब प्लानिंग नहीं करता हूं। ब्रेकफास्ट करता हूं लेकिन उसके बाद क्या करूंगा इसका प्लान नहीं करता। जैसी चीजें मेरे सामने आ रही हैं। मैं उनके साथ वैसा ही सामने आ रहा हूं। अब किसी चीज की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हूं। ये अनुभव नया है और बहुत अच्छा भी। मुझे ऐसा कई बार लगता है जैसे मेरा दिमाग मेरे साथ ही कई हेर-फेर करने में लगा है। हर पल अहसास होता है कि कोई चीज आस-पास मिसिंग है। मुझे मालूम है ये दुनिया हर वक्त तमाम प्लान से पैकड है।लेकिन ऐसे में मेरे पास कोई प्लान नहीं है।”
इरफरान से इंटरव्यू में पूछा गया, ऐसी लाइफ कैसे गुजार रहे हैं। इस पर उनका कहना था, “ये लाइफ बहुत सारे राज छिपाकर रखती है। हमें बहुत सी चीजें जिंदगी देती है। लेकिन हम उन्हें करने की कोशिश नहीं करते हैं। मैं आज उस जगह हूं, जहां ये सब कर सकता हूं। मैं सच में बहुत भाग्यशाली हूं।”
बता दें इरफान खान ने अपनी बीमारी का खुलासा एक ट्वीट करके किया था।
Home / Entertainment / Bollywood / पहली बार इरफान ने दी इलाज की जानकारी, बोले- ‘कीमोथेरपी का चौथा साइकल…’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website