दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते है लेकिन आपने शायद ही ऐसा कोई किस्सा सुना होगा कि कोई इंसान किसी जानवर की जिंदगी जी रहा हो। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही औरत के बारे में बताएंगे, जिसका नाम कटे हवोर्ड है। इस महिला ने 13 साल तक घोड़े की तरह जिदंगी जी है।
जब यह 6 साल की इनको लगा कि इनमे एक घोड़े की आत्मा है। बस तभी से घोड़े की तरह जिंदगी जीने लगी। उसी तरह घास खाने लगी और घोड़े की नाल पहनने लगी।चीपनहम में रहने वाली कटे ने स्कॉटलैंड के खेतों में अपना बचपन गुजारा है। इसके इस बर्ताव कोे उनकी बहन ने भी सपोर्ट किया। कटे के पिता ने उसको समझाया की वह अब बड़ी हो चुकी अब वह ऐसी हरकतें न करें। पिती की इन बाता को कुछ असर उनपर हुआ भी है। धीरे-धीरे उन्होंने घोड़े की जिंदगी जीना तो छोड़ दिया लेकिन घोड़ों से उनका लगाव नहीं छूटा।