Friday , December 13 2024 5:34 AM
Home / Entertainment / Bollywood / फोर्ब्स लिस्ट: कमाई के मामले में सलमान अव्वल, विराट कोहली तीसरे पायदान पर

फोर्ब्स लिस्ट: कमाई के मामले में सलमान अव्वल, विराट कोहली तीसरे पायदान पर

10
मुंबई- फोर्ब्स मैगजीन ने 2016 में सबसे ज्यािदा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट् जारी की है। इसमें सलमान खान 270.33 करोड़ रुपए की इनकम के साथ टॉप पर है। यानी कि इस हिसाब से उन्होंने हर घंटे करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है। फोर्ब्स फेम सूची में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है।

इस मामले में कोहली ने सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्‍चन, सचिन तेंडुलकर जैस बॉलीवुड और खेल जगत के सितारों को पछाड़ा। कोहली की ब्रांड वैल्यू के आगे इस साल वनडे और T-20 टीम के कप्तान एमएस धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी नहीं टिके।

जहां धोनी सबसे लोकप्रिय सेलेब्स की सूची में चौथे नंबर पर आते है तो वहीं अमिताभ पांचवें और सचिन का छठा नंबर लगता है। विराट कोहली के बाद सलमान खान और शाहरुख खान का नाम आता है। कोहली देश में सबसे ज्यादा कमाई (134.44 करोड़ रुपए) वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद 122.48 करोड़ की कमाई के साथ धोनी दूसरे स्थान पर हैं। कोहली, धोनी और तेंडुलकर के बाद युवराज सिंह का नंबर आता है जो 13वीं पायदान पर हैं। तीसरा नंबर कोहली का है।

अगर कमाई की ओवरऑल लिस्ट के बारे में बात की जाए तो, बॉलीवुड स्टार्स बाजी मार रहे हैं। सलमान खान 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर हैं तो शाहरुख 221.75 करोड़ रुपए की आय के साथ दूसरे पायदान पर। सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटीज की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम कॉमेडियन कपिल शर्मा का है। वह सचिन के बाद सातवें सबसे मशहूर सेलेब्रिटी हैं।