Thursday , January 9 2025 7:09 PM
Home / Business & Tech / Ford की भारत में हो रही वापसी, 3000 लोगों को मिलेगी नौकरी और चेन्नै प्लांट में बनीं कारों का होगा निर्यात

Ford की भारत में हो रही वापसी, 3000 लोगों को मिलेगी नौकरी और चेन्नै प्लांट में बनीं कारों का होगा निर्यात


फोर्ड ने जब भारतीय बाजार से बोरिया बिस्तर समेटा था तो यहां फोर्ड कार लवर्स और ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब फिर से फोर्ड की भारत में वापसी हो रही है। जी हां, यह सच है, लेकिन इससे भारतीयों को नौकरी के अलावा कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि फोर्ड के चेन्नै स्थित प्लांट में तैयार कारों को एक्सपोर्ट किया जाएगा।
अमेरिका की पॉपुलर वाहन कंपनी फोर्ड की वापसी हो रही है और इस बार कंपनी एक खास मकसद से भारत में कदम रख रही है। जी हां, तमिलनाडु में फोर्ड कारों का फिर से निर्माण शुरू होगा और इन कारों को विदेशों में निर्यात किया जाएगा, यानी फोर्ड की कारें तो भारत में बनेंगी, लेकिन लोग इसे यहां खरीद नहीं पाएंगे। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए फोर्ज चेन्नै में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को फिर से चालू करेगी। साथ ही 2500-3000 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती भी करेगी। शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
तमिलनाडु सरकार को सौंपा लेटर ऑफ इंटेंट – फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट्स ग्रुप की अध्यक्ष के. हार्ट ने बताया कि इस कदम का मकसद भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है, क्योंकि हम नए ग्लोबल मार्केट के लिए तमिलनाडु में उपलब्ध मैन्युफैक्चरिंग एक्सपर्टीज का लाभ उठाना चाहते हैं। हार्ट ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट कर बताया कि फोर्ड ने एक्सपोर्ट के मकसद से विनिर्माण के लिए हमारे चेन्नै प्लांट के उपयोग को रेखांकित करते हुए भारत में तमिलनाडु सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा है। तमिलनाडु सरकार के साथ कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की कई दौर की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।
साल 2021 में फोर्ड ने भारत में ऑपरेशन कर दिया था बंद – आपको बता दें कि फोर्ड मोटर ने भारतीय बाजार में कम बिक्री और नुकसान के कारण साल 2021 में अपना परिचालन बंद कर दिया था। फोर्ड भारत में ईकोस्पोर्ट, फीगो और फ्रीस्टाइल समेत और भी गाड़ियां बेचती थीं। अब भी भारत में हजारों लोग फोर्ड कंपनी की अलग-अलग गाड़ियां चलाते हैं। हार्ट के अनुसार, इस फैसले से चेन्नै में फोर्ड के बढ़ते एंप्लॉयी बेस में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि चेन्नै स्थित हमारी वैश्विक फोर्ड बिजनेस सॉल्यूशन टीम में पहले से ही 12 हजार से ज्यादा सदस्य हैं और हम अगले कुछ वर्षों में इसमें 2,500 से 3,000 अतिरिक्त सदस्यों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं।
फोर्ड मोटर की टीम के साथ दिलचस्प चर्चा: स्टालिन – तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने आज 13 सितंबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि उन्होंने फोर्ड मोटर की टीम के साथ दिलचस्प चर्चा की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथ फोर्ड की तीन दशक पुरानी साझेदारी को पुनर्जीवित करने की व्यवहार्यता का पता लगाया, ताकि दुनिया के लिए तमिलनाडु में फिर से निर्माण किया जा सके। स्टालिन ने गूगल, ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालयों का भी दौरा किया और तमिलनाडु में निवेश के लिए इन तकनीकी दिग्गजों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आपको बता दें कि फोर्ड की इंजन निर्माण टीम भी गुजरात के साणंद में स्थित है। अमेरिका के बाद कंपनी के सबसे ज्यादा कर्मचारी भारत में हैं।