
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन। बीएनपी के पोस्ट में कहा गया है कि “सोमवार देर रात से उनकी हालत बिगड़ गई थी। आगे के इलाज के लिए उन्हें लंदन ले जाने के लिए कतर से एक स्पेशल विमान स्टैंडबाय पर रखा गया था, लेकिन मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एवरकेयर हॉस्पिटल से ढाका एयरपोर्ट ले जाने की इजाजत नहीं दी।”
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं और डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी स्थिति काफी नाजुक है। बेगम खालिदा जिया बांग्लादेश की प्रमुख राजनेता और देश की पूर्व प्रधानमंत्री थीं। उनका जन्म 15 अगस्त 1945 को दीनाजपुर जिले में हुआ था। वे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं, जिनकी 1981 में हत्या कर दी गई थी। उसके बाद खालिदा जिया सक्रिय राजनीति में आईं। पति की मौत के बाद उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का नेतृत्व संभाला और जल्द ही देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियतों में गिनी जाने लगीं।
खालिदा जिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने तीन बार देश का नेतृत्व किया। वो पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरी बार 30 मार्च 1996 से 23 जून 1996, तक और फिर 2001 से 2006 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। खालिदा जिया का निधन उस वक्त हुआ है, जब बांग्लादेश राजनीतिक उथल पुथल से जूझ रहा है। देश में फरवरी में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें भाग लेने के लिए उनके बेटे तारिक रहमान, करीब 17 सालों के बाद देश लौट चुके हैं। खालिदा जिया लगातार बीमार चल रही थीं और शेख हसीना के शासन के दौरान उन्हें कई सालों से नजरबंद रखा गया था।
Home / News / बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website