Thursday , July 24 2025 5:13 PM
Home / News / ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे साओ

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे साओ


साओ बर्नाडो डो: ब्राजील की एक अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में सजा शुरू किए जाने के आदेश के बाद पूर्व राष्ट्रपति लुईज साओ लुला डा सिल्वा ने शनिवार को कहा कि वह जल्दी ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगें।

उन्हें इस मामले मे काफी पहले ही सजा सुनाई जा चुकी थी लेकिन वह आत्मसमर्पण नहीें कर रहे थे और अदालत ने शुक्रवार से सजा शुरू किए जाने का आदेश दिया जिसके बाद उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है ताकि वह आगामी अक्टूबर में होने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले सके।