Wednesday , December 24 2025 9:47 AM
Home / News / India / पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी, राजनाथ समेत दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी, राजनाथ समेत दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि


पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे ट्वीट कर सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने लिखा कि सिंह को राजनीति और समाज पर उनके अनोखे नजरिए के लिए याद किया जाएगा। सिंह के निधन पर मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया है।