
दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जारी है। लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से हर वर्ग के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। फिलहाल इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी इसकी चपेट में आ गए हैं।
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 83 वर्षीय बर्लुस्कोनी को चिकित्सकों की निगरानी में रखने के लिए शुक्रवार सुबह मिलान के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी राजनीतिक पार्टी की तरफ से बयान में कहा गया है कि वे बिल्कुल ठीक हैं और अच्छी स्थिति में हैं। गौरतलब है कि शुरुआत में वुहान के बाद इटली ही ऐसा देश था जो सर्वाधिक प्रभावित हुआ था और यहां 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website