Saturday , August 9 2025 8:03 AM
Home / News / पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट


पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने अवमानना के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ मंगलवार को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह मामला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं द्वारा पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) और मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ दिए गए बयानों पर आधारित है। पीटीआई के वकील बाबर अवान ने दावा किया है कि चुनाव आयोग का मकसद सिर्फ इमरान के खिलाफ एक कैंपेन चलाना है।
जारी हुआ वारंट – निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली ईसीपी की चार सदस्यीय पीठ ने खान और उनके करीबी सहयोगी फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ वारंट जारी किया। चुनाव निगरानीकर्ता ने पिछले साल अगस्त और सितंबर में अवमानना की अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था। इससे पहले पीटीआई नेताओं ने बार-बार आयोग और राजा की उनकी कथित पक्षपातपूर्ण नीति और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के समर्थन के लिये आलोचना की थी।
अब 17 जनवरी को सुनवाई- पिछली सुनवाई के दौरान ईसीपी ने पीटीआई नेताओं को उसके समक्ष पेश होने का आखिरी मौका दिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान आयोग ने उनकी उपस्थिति से छूट के अनुरोध को खारिज कर दिया और प्रत्येक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पीठ ने मामले में आगे की सुनवाई 17 जनवरी तक स्थगित कर दी। मंगलवार को जो सुनवाई हुई है, उसमें चुनाव आयोग का रुख काफी सख्‍त था। आयोग ने उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें इमरान और बाकी लोगों को कोर्ट में पेशी से छूट देने की अपील की गई थी। वॉरंट के अलावा हर व्‍यक्ति पर 50,000 रुपए के जुर्माने का आदेश भी दिया गया है।
इमरान खान के खिलाफ साजिश – इमरान खान कई बार चुनाव आयोग के मुखिया सिंकदर सुल्‍तान से इस्‍तीफा देने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयुक्‍त निष्‍पक्ष भूमिका में पूरी तरह से असफल रहे हैं। जबकि सिकंदर मिर्जा का कहना है कि वह कानून के तहत ही काम कर रहे हैं। पीटीआई नेता बाबर के मुताबिक चुनाव आयोग किसी भी तरह से इमरान को अयोग्‍य साबित करना चाहता है।