
जिमी कार्टर, अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति, का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह ईमानदारी और मानवीय प्रयासों के लिए प्रसिद्ध थे। 1977-1981 तक राष्ट्रपति रहे और 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला। उन्होंने कार्टर सेंटर के जरिए संघर्ष समाधान, चुनाव निगरानी और वैश्विक बीमारियों के उन्मूलन में योगदान दिया।
अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में उनके जॉर्जिया स्थित घर पर निधन हो गया। साल 2023 की शुरुआत से ही वह हॉस्पिस केयर में थे। इस दौरान उनके परिवार के लोग मौजूद थे। अमेरिकी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। कार्टर ने 1977 से 1981 तक यूएसए के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला। अपनी ईमानदारी और मानवीय प्रयासों के लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली। साल 2002 में उन्हें दुनिया भर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के प्लेन्स में पैदा होने वाले कार्टर विनम्रता और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण के जरिए राष्ट्रपति पद तक पहुंचे। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले कार्टर जॉर्जिया के गवर्नर थे। 1976 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति के रूप में प्रवेश किया। अपनी ईमानदारी दिखाते हुए उन्होंने जनता से महत्वपूर्ण वादा किया। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कभी आपसे झूठ बोलूं, अगर मैं कभी कोई भ्रामक बयान दूं, तो मुझे वोट न दें।’ वाटरगेट कांड और वियतनाम युद्ध से उबर रहे राष्ट्र के दिल को इस बयान ने छू लिया।
गेराल्ड फोर्ड को चुनाव में हराया – कार्टर के चुनावी अभियान को सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित किया गया था और यह पारदर्शिता पर केंद्रित था। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड को मामूली अंतर से हराया। हालांकि उनका राष्ट्रपति पद जीत और परीक्षाओं का मिश्रण था। कार्टर का प्रभाव उनके राष्ट्रपति पद से कहीं आगे तक फैला हुआ था। 1982 में स्थापित कार्टर सेंटर के माध्यम से उन्होंने संघर्षों को हल करने, चुनावों की निगरानी करने और दुनिया के कुछ सबसे वंचित क्षेत्रों में बीमारियों को मिटाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। जिमी कार्टर के मानवीय प्रयासों ने उन्हें एक वैश्विक नेता के रूप में सम्मान दिलाया।
एक महीने तक झुका रहेगा झंडा – अमेरिका के राष्ट्रपति के निधन के बाद परंपराओं के मुताबिक सरकारी इमारतों पर अमेरिकी झंडे को आधा झुका दिया जाता है। यह परंपरा व्हाइट हाउस से लेकर स्थानीय स्कूलों तक अपनाई जाती है। आधा झुका झंडे पूरे देश के शोक में होने का प्रतीक है। जिमी कार्टर के निधन के बाद सम्मान में 28 जनवरी 2025 तक झंडा आधा झुका रहेगा। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स के अनुसार, किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद 30 दिनों तक अमेरिका और उसके सभी क्षेत्रों की संघीय इमारतों, जमीनों और नौसैनिक जहाजों पर झंडा आधा झुका रहता है।
Home / News / अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन, पूरे देश में शोक, व्हाइट हाउस का झंडा आधा झुकाया गया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website