पेरिस: मैन आफ द मैच ओलिवर गिरोड के दो गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो 2016 फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन 2-5 की हार के बावजूद आईसलैंड ने टूर्नामेंट से शान के साथ विदाई ली। फ्रांस की टीम अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जर्मनी से भिडेगी और इस दौरान टीम की नजरें विश्व कप और यूरो टूर्नामेंट के पिछले हिसाब को चुकता करने पर टिकी होंगी। जर्मनी ने 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को हराया था लेकिन फ्रांस को 1982 सेमीफाइनल की हार का ज्यादा दर्द है जब पैट्रिक बाटिस्टन को गंभीर चोट लगी थी।
फ्रांस को घरेलू हालात का भी फायदा मिलेगा जबकि गिरोड और एंटोनी ग्रिजमैन की अगुआई में टीम का आक्रमण शानदार फार्म में है जिससे उसका मनोबल बढ़ेगा। पुर्तगाल और वेल्स के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा जबकि फ्रांस और जर्मनी की टीमें अंतिम चार के मुकाबले में गुरुवार को आमने सामने होंगी। बारिश से पूरी तरह भीगे स्टेड डि फ्रांस में गिरोड ने आईसलैंड के खिलाफ दोनों हाफ में एक-एक गोल दागा। टीम की ओर से अन्य गोल पाल पोग्बा, दिमित्री पायेत और ग्रिजमैन ने दागे।