
फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिज्जा और सैंडविच के एक रेस्तरां में ग्राहक ने वेटर की गोली मार कर हत्या दी । सूत्रों ने बताया कि पेरिस के पूर्वी उपनगर नॉइजी-ले-ग्रैंड के इस रेस्तरां में शुक्रवार रात को गोली चलने की आवाज सुनकर वेटर के सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
वेटर के कंधे में गोली लगी थी। पीड़ित (28) की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी गुस्से में था क्योंकि उसका सैंडविच तुरंत तैयार नहीं हो पाया था जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठा था। घटना के बाद बंदूकधारी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में जांच की जा रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website