
फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। देश की सरकार ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि राष्ट्रपति सात दिन के लिए आइसोलेट होने वाले हैं। शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उनका टेस्ट कराया गया जिसमें संक्रमण की बात सामने आई। वह फिलहाल आइसोलट रहकर ही काम करेंगे।
फ्रांंस की सरकार ने जानकारी दी है कि मैक्रों में शुरुआती लक्षण देखे जाने के बाद उनका टेस्ट कराया गया। पॉजिटिव पाए जाने पर देश के नियमों के मुताबिक वह सात दिन के लिए सेल्फ-आइसोलेट होंगे। इस दौरान वह देश की जिम्मेदारी संभाले रहेंगे और आइसोलेशन में अपना काम जारी रख सकेंगे।
गौरतलब है कि देश में 59,300 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं, बुधवार को 17 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे क्रिसमस और नए साल से पहले मामले बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं, गुरुवार रात 8 बजे से रातभर के लिए लॉकडाउन का ऐलान भी किया गया है।
मैक्रों का नाम भी विश्व के उन नेताओं में शामिल हो गया है जो कोरोना का शिकार हो गए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ट्रंप कुछ दिन अस्पताल में भी भर्ती किए गए थे लेकिन वह जल्द ही वाइट हाउस वापस आ गए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website