Thursday , January 15 2026 8:26 PM
Home / News / ‘दोस्ताना गोलीबारी’: 10 अफगानी सुरक्षा जवानों की मौत

‘दोस्ताना गोलीबारी’: 10 अफगानी सुरक्षा जवानों की मौत


लश्करगाह: अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेल्मंड के गेरेश्क जिले के एक चेक प्वाइंट पर अफगानी वायु सेना के हवाई हमले में सुरक्षाबलों के 10 जवान मारे गए जबकि नौ अन्य घायल हो गए। यह हमला संगोर्यान के नाम से जाने जाने वाली विशेष मिलीशिया इकाई के सदस्यों पर हुआ, जो स्थानीय लोगों में घुल-मिल जाने के लिए स्थानीय कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा तालिबान के प्रभाव वाले इलाके में उसे चकमा देने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया। हेल्मंड में चल रही तथाकथित Þदोस्ताना गोलीबारीÞ की यह सबसे ताजा घटना है। इससे पहले जुलाई में गेरेश्क जिले में ही एक अभियान के दौरान अमेरिकी हवाई हमले में पुलिस के कई स्थानीय जवान मारे गए। इसी प्रकार जून में भी दक्षिणी अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अफगानी सीमा पुलिस के तीन जवान मारे गए।