Wednesday , September 10 2025 2:50 AM
Home / News / भारत को चीन के हाथों खोने से मोदी मेरे दोस्त तक… ट्रंप के कुछ घंटों में बयान बदलने का क्या मतलब, एक्सपर्ट ने समझाया

भारत को चीन के हाथों खोने से मोदी मेरे दोस्त तक… ट्रंप के कुछ घंटों में बयान बदलने का क्या मतलब, एक्सपर्ट ने समझाया


डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को लेकर लगातार बयान दिए जा रहे हैं। उनके हालिया बयान की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिसमें उन्होंने भारत के अमेरिका से रिश्ते खत्म हो जाने की बात कही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के साथ रिश्ते पर की गई टिप्पणियां चर्चा में है। ट्रंप ने पहले कहा कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। इसके एक दिन बाद शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के तेवर बदल गए। ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को खास बताते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। ट्रंप के इस रुख पर लेखक और विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने प्रतिक्रिया दी है। चेलानी का मानना है कि ट्रंप ने भारत के साथ रिश्ते को अहमियत देते हुए रास्ता निकालने का संकेत दिया है।
चेलानी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ट्रंप ने भारत को चीन के हाथों खो देने की बात कही फिर मोदी से रिश्ते पर जोर दिया। उनकी चेतावनी से यह आश्वस्त करने तक कि अमेरिका और भारत के बीच एक खास रिश्ता है, विदेश नीति के प्रति उनके सहज लेन-देन वाले दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस तरह के शिफ्ट उन्हें एक साथ कई सुनने वालों को संबोधित करने का मौका देती है। अपने घरेलू आधार को मजबूत करते हुए वह प्रमुख सहयोगियों से संबंध रखने की कोशिश में हैं।’