Thursday , January 15 2026 4:03 PM
Home / News / पाकिस्‍तानी आर्मी के हथियार सौदों से जमीन की दलाली तक… मुनीर सेना की जड़ में भ्रष्टाचार और कमीशन, जनता से खुली लूट, खुलासा

पाकिस्‍तानी आर्मी के हथियार सौदों से जमीन की दलाली तक… मुनीर सेना की जड़ में भ्रष्टाचार और कमीशन, जनता से खुली लूट, खुलासा


पाकिस्तान में सेना का दबदबा किसी से छुपा नहीं है। पाकिस्तान की कोई दूसरी संस्था सेना को चुनौती नहीं दे सकती है। इस प्रभाव का फायदा पाकिस्तानी आर्मी उठाती है और बड़ी तादाद में पैसे का हेरफेर करती है। पाक सेना के आलीशान पनडुब्बियों से लेकर जमीन सौदे तक भारी धांधली कर रही है। खासतौर से कमीशन की संस्कृति पाक सेना में जड़े जमाए हुए है। इस कमीशन संस्कृति के केंद्र में बिचौलियों का विशाल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सेवानिवृत्त अधिकारी और ठेकेदार पर्दे के पीछे बैठकर बनाते हैं और अपनी जेबें भरते हैं।
संडे गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक आर्मी के जहाज, विमान, पनडुब्बी, मिसाइल, बंदूकें, गोलियां और टॉरपीडो जैसी खरीदों में अपारदर्शी मूल्य निर्धारण और पसंदीदा विक्रेता शामिल होते हैं। हथियारों के साथ-साथ, रियल एस्टेट में भी इसी तरह के रैकेट फल-फूल रहे हैं। इसके चलते रक्षा आवास प्राधिकरण (डीएचए) सैन्य-संचालित मुनाफाखोरी का प्रतीक बनता जा रहा है।