Wednesday , August 6 2025 5:31 AM
Home / Entertainment / जाकिर हुसैन से लेकर टेलर स्विफ्ट तक, इस साल किन-किन सितारों ने झटके ग्रैमी अवॉर्ड्स

जाकिर हुसैन से लेकर टेलर स्विफ्ट तक, इस साल किन-किन सितारों ने झटके ग्रैमी अवॉर्ड्स


म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी की धूम हर साल की तरह इस साल भी मच चुकी है और इस बार के विनर्स के नाम का भी ऐलान हो चुका है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजिलिस के कॉम एरिना में रविवार रात 8.30 बजे से (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे) से आयोजित हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक इस इवेंट में बिली इलिश, दुआ लीपा, बिली चाइल्ड, कोको जोनस, ओलिविया रोड्रिगो और कई पॉप्युलर स्टार्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में टेलर स्विफ्ट से लेकर एड शीरन, जाकिर हुसैन तक ने अवॉर्ड जीता है और इस शो को होस्ट किया जस्टिन ट्रैंटर ने। अमेरिकरन सिंगर और सॉन्ग राइटर SZA इस साल 9 नॉमिनेशंस के साथ सबसे आगे थीं, जिसमें सॉन्ग, रिकॉर्ड और एल्बम शामिल हैं। इसके बाद फोबे ब्रिजर्स, रिकॉर्डिंग इंजीनियर सेर्बन गेनिया और विक्टोरिया मोनेट सात नामांकन के साथ और जैक एंटोनॉफ, जॉन बैटिस्ट, ब्रांडी क्लार्क, माइली साइरस, बिली इलिश हैं। ओलिविया रोड्रिगो और टेलर स्विफ्ट छह-छह के साथ। एसजेडए और विक्टोरिया मोनेट पहले ही कई पुरस्कार जीत चुके हैं। पिकॉक थिएटर से लाइव इस इवेंट का प्रसारण grammy.com पर हुआ है और अकैडमी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।