
एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक माने जाते हैं। कपल अक्सर जहां कहीं भी जाते हैं, दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। हाल ही में कपल चल रहे लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक पर उतरे। इस दौरान दोनों में गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। आईए डालते हैं एक नजर कपल के लुक पर…
इस दौरान जेनेलिया डिसूजा ब्लू कलर के चैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड कलर के शूज पेयर किए हुए हैं।
मिनिमल मेकअप और सिंपल पोनी उनके लुक को परफेक्ट बना रही है। वहीं रितेश जेनेलिया से मैचिंग टी और ब्लू पैंट में नजर आ रहे हैं।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस लगाए एक्टर हैंडसम लग रहे हैं। लुक को कैरी करते हुए कपल रैंप पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज दे रहे हैं।
काम की बात करें तो रितेश बहुत जल्द फिल्म ‘बाग़ी 3’ में नजर आएंगे। वहीं जेनेलिया इन दिनों फिल्म ‘जाने क्या तुने कही’ की शूटिंग में बिजी हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / रितेश संग रैंप पर उतरीं जेनेलिया, एक जैसे लुक में कपल ने जीता फैंस का दिल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website