Thursday , August 7 2025 11:57 AM
Home / News / कश्मीर पर जनरल बाजवा ने समझौता किया… पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी के मुखिया का दावा, भारत के खिलाफ उगला जहर

कश्मीर पर जनरल बाजवा ने समझौता किया… पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी के मुखिया का दावा, भारत के खिलाफ उगला जहर


पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के मुखिया ने कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर की स्थिति को लेकर समझौता किया था। इसके साथ ही भारत से रिश्ते सुधारने की बात करने पर नवाज शरीफ पर भी हमला बोला।
पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के मुखिया हाफिज नईम उर रहमान ने कश्मीर को लेकर लेकर जहर उगला है। लाहौर में एक सभा को संबोधित करते हुए उसने पार्टी समर्थकों से कश्मीर को लेकर जिहाद के लिए उकसाया और कहा कि कश्मीर को नारों और विज्ञापन से नहीं बल्कि जिहाद के जरिए आजाद कराया जाया। इस दौरान उसने पाकिस्तान की सरकार और सेना को भी निशाने पर लिया। रहमान ने दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कश्मीर को लेकर समझौता किया था।
नईम उर रहमान ने कहा कि पीटीआई चीफ इमरान खान की सरकार के कार्यकाल में जनरल बाजवा ने कश्मीर की स्थिति पर समझौता कर लिया था। हालांकि, यह नहीं बताया कि समझौता किसके साथ किया था। उन्होंने पाकिस्तान की सेना से कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के पीछे के तथ्यों को उजागर करने की मांग की। साथ ही कहा कि जनता को बताना उनकी जिम्मेदारी है। जमात प्रमुख ने सरकार और सेना से कश्मीर पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।
नवाज शरीफ पर भी निशाना – जमात प्रमुख की तिलमिलाहट यहीं नहीं रुकी, उसने पाकिस्तान में भारत के साथ संबंध सुधारने की बात करने वालों को भी निशाने पर लिया। पिछले दिनों ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने भारत से संबंध सुधारने की वकालत की थी।
भारत के साथ संबंध सुधारने की बात से चिढ़ा – नवाज शरीफ का जिक्र करते हुए रहमान ने अपना जहरीला मंसूबा सामने रखा और कहा कि ‘कश्मीर के बिना भारत के साथ संबंधों कों मजबूत करने की बात क्यों की जा रही है। इसके बजाय अफगानिस्तान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है?’ इस दौरान यह भी कबूला कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादी भेजे जाते हैं। उसने लोगों से जिहाद के लिए अपनी संपत्ति और जिंदगी देने की अपील की।