Wednesday , May 31 2023 4:09 AM
Home / News / India / जनरल राहील शरीफ को थप्पड़ से तिलमिलाया PAK, ब्लॉक की इंडिया टुडे की वेबसाइट!

जनरल राहील शरीफ को थप्पड़ से तिलमिलाया PAK, ब्लॉक की इंडिया टुडे की वेबसाइट!

7
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपने सेना प्रमुख राहील शरीफ की एक कथित ‘अपमानजनक’ फोटो छापने पर इतना नाराज हुआ कि उसने एक वैबसाइट को ब्लॉक कर दिया। कई भाषाओं में छपने वाली ‘इंडिया टुडे’ की वैबसाइट (indiatoday.in) ने अपनी मैगजीन के अंग्रेजी भाषा के एक अंक में कवर पेज पर राहील की तस्वीर छापी थी, इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था।

पाकिस्तान में इंडिया टुडे की वैबसाइट के पेज खोलने पर यह लिखा हुआ मिला, ‘आप जिस साइट पर जाना चाह रहे हैं उसके कंटेंट को पाकिस्तान में देखे जाने पर रोक है। इस वैबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सकता। पाकिस्तान में इंटरनैट पर आपत्तिजनक चीजें ब्लॉक करने के लिए अधिकृत पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशंस अथॉरिटी (पीटीए) से इसकी पुष्टि के लिए संपर्क नहीं किया जा सका है। माना जा रहा है कि पीटीए को इस वैबसाइट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था। इसके पहले लाहौर हाई कोर्ट ने एक याचिकाकर्त्ता को यह विषय संघीय सरकार के समक्ष उठाने का निर्देश दिया था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This