
ऑपरेशन सिंदूर में हार के बाद बौखलाया हुआ पकिस्तान लगातार भड़काऊ बयान दे रहा है। इस बार पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी सेना भारत के किसी भी कार्रवाई का तुरंत जवाब देगी।
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भारत के नागरिक और सैन्य नेतृत्व की हालिया टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वह किसी भी हमले का ‘त्वरित और निर्णायक जवाब’ देगा। सेना से जारी एक बयान के मुताबिक रावलपिंडी में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की अध्यक्षता में आयोजित 272वें कोर कमांडर सम्मेलन में भी ”इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि अनुचित युद्धोन्माद से तनाव बढ़ने की आशंका है तथा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा होगा।”
सेना प्रमुख और एयर चीफ मार्शल के बयान से भड़का पाकिस्तान – पाकिस्तानी सेना के शीर्ष जनरल की यह नियमित बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि वह विश्व मानचित्र पर बना रहना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए। भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने गत शुक्रवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हमलों में अमेरिकी एफ-16 जेट सहित कम से कम एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
राजनाथ सिंह के बयानों से भी पाक को लगी मिर्ची – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गत शुक्रवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा और अपनी एकता और अखंडता की रक्षा के लिए जब भी आवश्यक हो, किसी भी सीमा को पार कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केवल ईश्वर ही जानता है कि उसका भविष्य क्या होने वाला है। मैं भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहता।
Home / News / भूगोल भारत को बचा नहीं पाएगा… पाकिस्तान सेना प्रमुख ने दी जवाबी धमकी, मुनीर बोले- बिना हिचकिचाहट तुरंत देंगे जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website