Monday , August 4 2025 6:58 AM
Home / Entertainment / जॉर्ज क्लूनी में नहीं है राजनीति में आने की चाह

जॉर्ज क्लूनी में नहीं है राजनीति में आने की चाह


हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का कहना है कि राजनीति में उनके आने की कोई योजना नहीं है। वह अपनी शोहरत का इस्तेमाल उन सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देकर करना चाहते हैं, जो उनके दिल के करीब है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ओके मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में क्लूनी ने कहा, “राजनीति में मेरे कई दोस्त हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं और जिनकी मैं इज्जत भी करता हूं। उनका जीवन काफी कठिन होता है और जिसे देखकर मुझे बिल्कुल भी ईष्र्या नहीं होती है। मुझे लगता है कि मैं जिस काम को करता हूं उसमें मुझे कोई समझौता नहीं करना पड़ता है। मैं अपने मन मुताबिक समाज सेवा करना चाहता हूं, किसी चीज के लिए अपने हिसाब से आवाज उठाना चाहता हूं। मुझे यह कहे बिना कि ‘अरे मैं इस शख्स को नाराज नहीं कर सकता क्योंकि मेरे चुनाव प्रचार के लिए इसने लाखों डॉलर्स जुटाए थे।’ अपने काम की इजाजत है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बारे में मेरी राय स्पष्ट है कि राजनीति में शामिल हुए बिना भी मैं अपने काम को अधिक प्रभावी ढंग से करने की क्षमता रखता हूं।”