
George Floyd Death: अमेरिका के कई शहरों में पुलिस (US Police) ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों (US riots) के साथ समर्थन जताया है। कई जगहों पर पुलिस ऑफिसर अपने घुटनों पर बैठे नजर आए।
George Floyd Death: हिंसा के बीच मिसाल भी कायम कर रही पुलिस, ऐसे दिया गुस्साई भीड़ का साथअमेरिका में अश्वेत शख्स George Floyd की मौत के बाद पुलिस डिपार्टमेंट के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं। देश के कई बड़े शहर हिंसा की आग में जल रहे हैं और हजारों लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच ऐसे प्रदर्शनकारी भी हैं जो शांतिपूर्ण तरीके से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ वही पुलिस विभाग खड़ा दिखाई दे रहा है जिसके ऑफिसर के खिलाफ थर्ड डिग्री मर्डर केस दर्ज किया गया है। अमेरिका के कई शहरों से पुलिसवालों के भीड़ के सामने घुटनों पर बैठने की तस्वीरें सामने आई हैं। इसके जरिए वे George को न्याय दिलाने की लड़ाई में गुस्साए लोगों को समर्थन का संकेत दे रहे हैं।
मियामी
सोशल मीडिया पर लोग मियामी के ऑफिसर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां पुलिस ऑफिसरों ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग नहीं किया बल्कि उनसे माफी मांगी। घुटनों पर बैठकर उन्होंने लोगों के गुस्से और मांगों को समझने और इस लड़ाई में साथ देने का संकेत दिया।
न्यूयॉर्क
ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां पुलिस ऑफिसर्स घुटने पर बैठ गए। इन लोगों ने भी लोगों से माफी मांगी और प्रदर्शनकारियों से समर्थन जताया। न्यूयॉर्क के गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने भी लोगों को समझाया है कि हिंसा कभी किसी के काम नहीं आती है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सैंटा क्रूज
सैंटा क्रूज पुलिस ने भी गुस्साई भीड़ के सामने एक घुटने पर बैठकर समर्थन जताया है। राजधानी वॉशिंगटन सहित देश के 40 से ज्यादा शहरों में उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में 52 साल बाद यह सबसे भीषण हिंसा और नस्लीय अशांति की घटना है। इससे पहले साल 1968 में मार्टिन लूथर किंग की हत्या के बाद ऐसा ही हिंसक संघर्ष देखने को मिला था।
ओक्लाहोमा
ओक्लाहोमा जेल के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां सभी अधिकारी अपने घुटनों पर थे। सोमवार को भी न्यूयॉर्क, शिकागो, फिलाडेल्फिया और लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई। हिंसक भीड़ ने पुलिस की कई कारों को आग के हवाले कर दिया है जबकि कई दुकानों को लूट लिया गया है। स्थानीय पुलिस से मामला काबू में होता न देखकर कई शहरों में अमेरिका की रिजर्व फोर्स नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया है।
Home / News / George Floyd Death: हिंसा के बीच मिसाल भी कायम कर रही पुलिस, ऐसे दिया गुस्साई भीड़ का साथ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website