
लंदन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव में वह चौथी बार इस पद के लिए मैदान में उतरेंगी और चुनाव लड़ेंगी। मर्केल ने कई महीनों से चली आ रही अटकलों को विराम देते हुए क्रिश्चियान डेमोक्रैट पार्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी का एलान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में समाज ध्रुवीकरण के दौर से गुकार रहा है और उनके लिए यह चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा।
जर्मन चांसलर ने कहा कि वो गणतंत्र और आजादी के मूल्यों के लिए लड़ेंगी। उन्होंने प्रवासी संकट और ब्रेक्सिट के मुद्दे अपने लिए कड़ी परीक्षा की चुनौती बताया। मर्केल पिछले 11 सालों से जर्मनी की चांसलर हैं। वह जर्मनी की पहली महिला चांसलर भी हैं। उन्हें यूरोप में अशांति के दौर में एक मकाबूत और स्थायित्व लाने वाली ताकत के रूप में पहचाना जाता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website