Thursday , July 24 2025 5:11 PM
Home / News / जर्मनी: भीड़ पर चढ़ाई वैन, कई लोगों की मौत

जर्मनी: भीड़ पर चढ़ाई वैन, कई लोगों की मौत


बर्लिन: पश्चिमी जर्मनी के मुएनस्टर सिटी सेंटर में शनिवार को एक रेस्तरां के बाहर बैठे लोगों को निशाना बनाकर एक व्यक्ति ने अपनी वैन से इन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके बाद उसने भी जान दे दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में कईं लोगों के मारे जाने की आशंका हैं और कईं घायलों की हालत बहुत ही खराब हैं।

घायलों की संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि शहर के मशहूर रेस्तरां ग्रोसेर किपेनकर्ल के बाहर काफी लोगों की भीड़ थी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी और इसे काफी सोच समझकर अंजाम दिया गया है। दैनिक समाचार पत्र द बिल्ड ने आनलाइन एडिशन में कहा है कि इस हादसे में तीन लोग मारे गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब किसी संदिग्ध की तलाश नहीं की जा रही है क्योंकि हमलावर ने खुद को ही मार लिया है।