
बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने उनके गठबंधन में शामिल होने के सोशल डेमाक्रेट के फैसले का रविवार को स्वागत किया और कहा कि यह ‘जर्मनी की भलाई के लिए होगा।’ मर्केल का यह चौथा कार्यकाल होगा। जर्मनी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी एसपीडी के सदस्यों ने मर्केल के गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया।
पिछले 12 साल से सत्तारूढ़ चांसलर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के साथ गठबंधन के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी। सीडीयू पार्टी के ट्विटर एकाउंट पर उनकी ओर से डाले गए एक पोस्ट में कहा गया, ’मैं स्पष्ट नतीजे के लिए एसपीडी को मुबारकबाद देती हूं और जर्मनी के विकास के लिए और भी सहयोग की उम्मीद करती हूं।’
शुरुआत में एसपीडी ने मर्केल के अंतर्गत चार साल तक काम करने से इंकार किया था। एसपीडी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओलफ स्कूल्ज ने कहा, ‘हम तय कर चुके हैं। एसपीडी अगली सरकार में शामिल होगी।’ उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को भेजने की योजना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website