Friday , October 25 2024 12:08 AM
Home / News / हिजाब के कारण छात्राओं को कॅरिअर एक्सपो से निकाला

हिजाब के कारण छात्राओं को कॅरिअर एक्सपो से निकाला


मेलबर्न। अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम छात्राओं के साथ भेदभाव किए जाने का मामला सामने आया है। मुस्लिम छात्राओं को पहनावे के चलते कॅरिअर एक्सपो से निकाल दिया गया। वे हिजाब में जब पहुंची तो कुछ लोगों ने उनके पहनावे से भय लगने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें वहां से चले जाने के लिए विवश किया गया।

स्कूली छात्राएं पिछले हफ्ते पर्थ कन्वेंशन एंड एक्जीविशन सेंटर (पीसीईसी) में कॅरिअर एक्सपो में हिस्सा लेने गई थीं। इसका आयोजन 22 मैनचेस्टर हमलों के बाद किया गया था।

कुछ लोगों ने शिकायत की कि वे मैनचेस्टर हमले के चलते छात्राओं के हिजाब से असहज हो रहे हैं। उन्होंने स्टाफ से छात्राओं को बाहर करने को कहा। पीसीईसी ने 26 मई को यह घटना होने की पुष्टि की, लेकिन इसमें अपने स्टाफ के शामिल होने से इनकार किया है।