Friday , August 8 2025 10:13 AM
Home / News / चीन को लेकर पीएम मोदी के बयान से उछल पड़ा ग्‍लोबल टाइम्‍स, जमकर कर रहा तारीफ, अमेरिका पर बरसा

चीन को लेकर पीएम मोदी के बयान से उछल पड़ा ग्‍लोबल टाइम्‍स, जमकर कर रहा तारीफ, अमेरिका पर बरसा


भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका की पत्रिका न्‍यूजवीक को दिए इंटरव्‍यू के बाद से चीन का सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स खुश हो गया है और एक के बाद एक कई लेख लिखकर उनकी तारीफ कर रहा है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री का भारत-चीन संबंधों पर सीधा ‘दुर्लभ’ बयान लोगों का ध्‍यान खींच रहा है। इस बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत चीन के बीच विवादित सीमा पर लंबे समय से चले आ रहे हालात को सामान्‍य बनाने के लिए तत्‍काल कदम उठाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने चीन के साथ रिश्‍तों में स्थिर और शांतिपूर्ण संबंधों पर जोर दिया था जो पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अपने संपादकीय में कहा कि पीएम मोदी का बयान उनके नरम होते रुख को दर्शाता है।
ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि भारत के अधिकारी अक्‍सर कभी सख्‍त तो कभी नरम रुख अपनाते रहते हैं लेकिन इस बात पीएम मोदी का सीधा बयान पूरी स्थित‍ि को स्‍पष्‍ट करता है। यह अपने आप में दुर्लभ है और सोच समझकर दिया गया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि पीएम मोदी ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब अमेरिका के पक्षपातपूर्ण रवैये की वजह से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में इसे ज्‍यादा तवज्‍जो दिए जाने की जरूरत है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि पीएम मोदी के बयान ने भारत चीन संबंधों को लेकर बहुत ही सकारात्‍मक संकेत दिया है। यह द‍िखाता है कि भारत समस्‍याओं और द्विपक्षीय रिश्‍तों को व्‍यवहारिक तरीके से सुलझाने का इच्‍छुक है।
अमेरिका पर बरसा ग्‍लोबल टाइम्‍स – ग्‍लोबल टाइम्‍स ने यह भी दावा किया कि चीन भी इसी रवैये का हमेशा से ही पालन करता रहा है। उसने कह कि सीमा विवाद भारत-चीन संबंधों में सबकुछ नहीं है। दोनों देशों में इतनी समझ और क्षमता है कि वे राजनयिक और सैन्‍य तरीके से इसे सुलझा सकते हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक बार फिर से पीएम मोदी की उस मांग को कुटिल तरीके से छिपाने की कोशिश की जिसमें चीन से सीमा तनाव को तत्‍काल सुलझाने के लिए कहा गया था। यही नहीं ग्‍लोबल टाइम्‍स ने तो अपने लेख में भारत-अमेरिका रिश्‍तों में फूट डालने की कोशिश की।
चीनी अखबार ने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान अमेरिका में कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगा जो भारत और चीन के बीच तनाव भड़काकर चीन को कमजोर करना चाहते हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि भारत के शीर्ष नेतृत्‍व ने यह दिखा दिया है कि चीन के साथ रिश्‍तों को विकसित करने में अपने हाथ में रणनीतिक स्‍वायत्‍तता रखता है। उसने भारत को ज्ञान‍ दिया कि अगर नई दिल्‍ली चीन के साथ टकराव का रवैया रखता है तो विकास की राह में वह पिछड़ जाएगा। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने दावा किया कि चीन के साथ स्थिर रिश्‍ते रखकर भारत ज्‍यादा फायदे में रहेगा। बता दें कि ग्‍लोबल टाइम्‍स अक्‍सर भारत के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश करता है और अमेरिका के साथ रिश्‍तों में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है।