
रवीना टंडन एक बहुत ही खूबसूरत अदाकारा हैं और जहां फैंस उनके काम को पसंद करते हैं, वहीं इंटरनेट पर कई लोगों ने उनकी तुलना ट्विंकल खन्ना से भी अक्सर करते रहते हैं। वैसे तो रवीना या ट्विंकल में से कोई भी कभी इस बारे में जवाब नहीं देता है लेकिन इस बार रवीना ने एक यूजर को ऐसा ताबड़तोड़ जवाब दिया है कि किसी की भी हंसी छूट जाए। इंस्टाग्राम पर अपने हालिया ‘आस्क मी ए क्वेश्चन’ सेशन में एक फैन ने लिखा, ‘रवीना और ट्विंकल के बीच बचपन के भ्रम को देखना वास्तव में कठिन था।’
इस पर उन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर के साथ मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन करावा लो फंड करवा देंगे।’ रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक्टिंग में उनके नक्शेकदम पर चलते हुए रवीना की 17 वर्षीय बेटी राशा थडानी भी अभिषेक कपूर की निर्देशित एक्शन-एडवेंचर फिल्म में अपनी शुरुआत कर रही हैं। फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे।
रवीना की बेटी राशा फिल्म में – अभिषेक की फिल्म में राशा इस रोल को निभाने के लिए एकदम सही पसंद है क्योंकि वह जिस किरदार को निभा रही हैं वह काफी अनोखा है। दोनों ही मेन कलाकारों ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। निदेशक के अनुसार, उन्हें कुछ ट्रेनिंग सेशन से गुजरना होगा, जिसमें उन्होंने भाग लेना शुरू कर दिया है।
रवीना टंडन की फिल्में – रवीना के वर्कफ्रंट पर वापस आते हुए, उन्होंने 2021 में ‘आरण्यक’ के साथ अपना वेब डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने एक सख्त पुलिस वाले की भूमिका निभाई। सीरीज को दर्शकों और आलोचकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। रवीना दो साल के गैप के बाद रोमांटिक-कॉमेडी ‘घुड़चड़ी’ में संजय दत्त के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिर से जगाएंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website