Saturday , March 30 2024 12:45 AM
Home / News / पोकेमॉन गो गेम ने बदल दी इस बच्चे की जिंदगी

पोकेमॉन गो गेम ने बदल दी इस बच्चे की जिंदगी

image_5
स्‍टॉकपोर्ट: पोकेमॉन गो गेम अपने दुष्‍परिणामों और भयानक दुर्घटनाओं को लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं लेकिन पहली बार ये गेम किसी की जिंदगी बदलने में मददगार साबित हुई है । स्‍टॉकपोर्ट के हेजल ग्रूव में रहने वाले एडम वार्कवर्थ(17)ऑटिज्‍म से पीड़‍ित है और लोगों से मिलने-जुलने से घबराता है । उसके साथ हमेशा एक केयरटेकर मौजूद रहता है । एडम की मां जेन ने अपने बेटे के खेलने के लिए उसे पोकेमॉन गेम डाउनलोड करके दी जिसके बाद उसके बेटे में कुछ सुधार होना शुरु हो गया ।

जेन के मुताबिक इस गेम ने उसके बेटे की जिंदगी ही बदल दी । अब वे घर से बाहर निकलता है ,लोगों से बातचीत करता है । अब एडम अपनी मां के साथ पोकेमॉन गो के हंट‍िंग टूर पर जाने के अलावा परिवार के सदस्‍यों के साथ भी समय व्यतीत करता है और उसकी हिचकिचाहट धीरे-धीरे खत्म होने लगी है। इस तरह के सुधार को देखते हुए अब एडम की मां ने फैसला किया है कि वह उसे पोकेमॉन से संबंधित और इवेंट्स में ले जाएंगी ताकि उसमें और सुधार हो सके। जेन अपने बेटे में एेसे बदलाव देख काफी खुश है जिसने उसके बेटे को सोशलाइज बनने में मदद की और वह पहली बार लोगों से जुड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *