Friday , October 4 2024 1:33 PM
Home / Entertainment / गोमेज, पूर्व प्रेमी बीबर अब अच्छे दोस्त

गोमेज, पूर्व प्रेमी बीबर अब अच्छे दोस्त


लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज और उनके पूर्व प्रेमी जस्टिन बीबर अब अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक-दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट किया।

गोमेज का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। गोमेज की करीबी दोस्त एवं टीवी अभिनेत्री फ्रांसिया रेसा ने अपनी किडनी दी है।

सूत्र ने वेबसाइट यूएसमैगजिन डॉट कॉम को बताया, ‘‘सेलेना अपनी बीमारी के बाद से जस्टिन के साथ रिश्तों को सामान्य बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं। गोमेज की सर्जरी के बाद से जस्टिन और उनके संबंध अच्छे हो गए हैं।’’