Friday , October 4 2024 3:30 PM
Home / Spirituality / होने वाले अच्छे-बुरे के बारे में बताते हैं गाय से जुड़े 10 शकुन-अपशकुन

होने वाले अच्छे-बुरे के बारे में बताते हैं गाय से जुड़े 10 शकुन-अपशकुन

sr_4शकुन शास्त्र के अनुसार, भविष्य में होने वाली घटनाओं को कई माध्यमों से जाना जा सकता है। जिसमें से एक महत्वपूर्ण और सरल माध्यम होता है पशु-पक्षी। गाय भी उनमें से एक है। गाय हिंदू धर्म में पूजनीय हैं। यात्रा पर जाते समय गाय अपनी क्रियाह से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं की संभावनाएं बता देती हैं। जानिए गाय से जुड़े कुछ शकुन व अपशकुन के बारे में ।