
गूगल ऐसे यूजर्स के लिए लेकर ब्रेल की-बोर्ड लेकर आया है, जो देख नहीं सकते या फिर कम देख पाते हैं। नया की-बोर्ड सिस्टम में इंटीग्रेट किया जा रहा है और ऐंड्रॉयड 5.0 के बाद वाले सभी यूजर्स को मिल रहा है।
स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया से हर तरह के यूजर्स जुड़े हैं और किसी भी तरह की कमजोरी या कमी दिव्यांगों को टेक्नॉलजी से दूर न करे, इसके लिए गूगल भी मदद को आया है। अब गूगल की ओर से ऐंड्रॉयड में इंटीग्रेट एक नया Braille की-बोर्ड रोलआउट किया गया है। ऐक्सेसिबिलिटी ऐट गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजर ब्रायन केमलर की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है और इस की-बोर्ड का नाम Talkback रखा गया है। सर्च इंजन कंपनी इसे सभी ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर रोलआउट कर रही है।
ब्लॉग पोस्ट में ब्रायन ने लिखा, ‘यह उन यूजर्स के लिए स्मार्टफोन पर टाइप करने का एक आसान और फास्ट तरीका है, जो देख नहीं सकते या कम देख पाते हैं। इसके लिए किसी अडिशनल हार्डवेयर की जरूरत भी नहीं है। चाहे यूजर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहा हो, किसी टेक्स्ट का जवाब दे रहा हो या फिर ईमेल लिख रहा हो। इस की-बोर्ड की मदद ली जा सकती है।’ गूगल की ओर से रोलआउट किया गया ब्रेल की-बोर्ड उन यूजर्स के लिए दुनिया की जानकारी को ऐक्सेसेबल बनाने से जुड़े मिशन का हिस्सा है, जो देखने में अक्षम हैं।
केवल 6 बटन्स वाला ले-आउट
गूगल प्रॉडक्ट मैनेजर ने लिखा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इस की-बोर्ड की मदद से देखने में असमर्थ और कम देख पाने वाले यूजर्स के बीच ब्रेल लिटरेसी बढ़ेगी।’ उन्होंने बताया, ‘हमारी टीम ने इस की-बोर्ड को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया के दौरान ब्रेल डिवेलपर्स और यूजर्स के साथ मिलकर काम किया। यही वजह है कि पहले ब्रेल की मदद से टाइप कर चुके यूजर्स इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।’ की-बोर्ड कैसे काम करेगा इसपर गूगल ने बताया कि इसमें स्टैंडर्ड 6-की वाला लेआउट दिया गया है, जिसमें हर की 6 में से एक ब्रेल डॉट को दर्शाती है।
ऐसे इनेबल करें ब्रेल की-बोर्ड
आसानी से डॉट 1 को दबाकर लेटर A और डॉट 1 और 2 को एकसाथ दबाकर लेटर B और इसी तरह आगे के लेटर्स और स्पेशल साइन भी टाइप किए जा सकेंगे। TalkBack ब्रेल की-बोर्ड ऐंड्रॉयड वर्जन 5.0 और इसके बाद के ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर रोलआउट किया जा रहा है और अभी इंग्लिश टाइपिंग इससे की जा सकेगी। इसे सेटअप करने के लिए फोन की सेटिंग्स और ऐक्सेसिबिलिटी में जाकर Talkback सिलेक्ट करना होगा। यहां सेटिंग्स में जाकर ब्रेल की-बोर्ड सिलेक्ट करना होगा और सेटअप पर टैप करने के बाद इसे इनेबल किया जा सकेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website