Friday , June 2 2023 6:29 PM
Home / Off- Beat / खाना दे रहे शख्स को गोरिल्ला ने किए अजीब इशारे, दंग रह गए लोग

खाना दे रहे शख्स को गोरिल्ला ने किए अजीब इशारे, दंग रह गए लोग


सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। इन दिनों गोरिल्ला को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं कि क्या गोरिल्ला इतने समझार होते हैं। इस वायरल वीडियो में गोरिल्ला को इशारों से बात करते देखा गया।ये क्लिप मियामी जू की है। जिन लोगों ने भी इस वीडियो को देखा सब गोरिल्ला को सबसे समझदार बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो 2013 में रिकॉर्ड किया गया था लेकिन ये अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप पर ये वीडियो छाया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दर्शक गोरिल्ला को खाना ऑफर कर रहा था लेकिन गोरिल्ला ने इशारा करके खाना लेने से मना कर दिया । ट्विटर पर इस वीडियो को 3 नवंबर को शेयर किया गया था, अब तक इसके 1 लाख से ज्यादा व्यूज, 4 हजार लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This