Saturday , September 14 2024 1:01 PM
Home / Business & Tech / सरकार आई हरकत में, कॉल करने पर मिलेगा ये नया फीचर ? Jio, Airtel, Voda की बढ़ी परेशानी

सरकार आई हरकत में, कॉल करने पर मिलेगा ये नया फीचर ? Jio, Airtel, Voda की बढ़ी परेशानी


TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को CNAP फीचर लागू करने के लिए कहा था। इसके लिए फरवरी माह में 6 महीने का समय दिया गया था। अब इसको लेकर नया अपडेट आय गया है। तो चलिये आपको भी इसका बारे में बताते हैं-
सरकारी कंपनी TRAI की तरफ से समय समय पर कई बदलाव किए जाते हैं। कुछ समय पहले भी ऐसे ही बदलाव करने का फैसला लिया गया था। फरवरी के महीने में एक खबर सामने आई थी, इसमें दावा किया गया था कि अब यूजर्स की मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम भी दिखाई देगा। हालांकि इसको लेकर डेडलाइन नहीं दी गई थी। टेलीकॉम प्रोवाइडर्स से इसको लेकर सवाल भी किया गया था तो आज हम आपको इसके बारे में सभी अपडेट देने वाले हैं-
क्या कहा टेलीकॉम कंपनियों ने ? टेलीकॉम ऑपेरटर्स का कहना था कि वह इसे लागू तो कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें काफी परेशानी आ सकती है। क्योंकि ये सर्विस 2जी और 3जी नेटवर्क पर प्रोवाइड करना संभव नहीं है। हालांकि 4जी और 5जी यूजर्स के लिए ऐसा करना आसान होने वाला है। यानी 270-300 मिलियन 2जी यूजर्स के लिए नेटवर्क को अपग्रेड करना होगा। साथ ही 2021 के बाद मार्केट में आए स्मार्टफोन ही CNAP फीचर्स को सपोर्ट करने वाले हैं। वहीं, 4जी और 5जी पर भी CNAP सुविधा को शुरू करने पर काफी समय लग सकता है।
मोबाइल कंपनियां भड़की- तीनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने ET को कहा, ‘ट्राई ने जमीनी हकीकत जाने बिना ही CNAP को जल्द लागू करने का फैसला कर लिया है। ये सर्विस यूनिवर्सल सॉल्यूशन नहीं हो सकता है। ये फीचर फोन में भी काम नहीं करने वाली है। साथ ही ये अभी 4जी और 5जी नेटवर्क को ही सपोर्ट करने वाली है। ऐसे में करोड़ों 2जी यूजर्स को भारत में निराशा हाथ लग सकती है। सर्विस प्रोवाइडर्स के रूप में हमें सभी यूजर्स को एक ही प्रकार से देखना होता है।’
क्या कहा था TRAI ने- फरवरी में आदेश देते हुए ट्राई ने CNAP को 6 महीने में लागू करने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री ने भी संसद में इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि CNAP फीचर का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। हालांकि कंपनियों की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिना जमीनी हकीकत जानें इस फीचर को लागू नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से सभी को परेशानी हो सकती है। अभी कुछ ऐप्स हैं जो यूजर्स का ये उद्देश्य पूरा कर रही हैं।