
पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को देश के मीडिया घरानों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट या तस्वीरों को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने का आग्रह किया। सरकार ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख की सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी रोक लगे। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों को निर्देशित किया गया है कि वे खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट को प्रकाशित या प्रसारित न करें या उनकी तस्वीरों को प्रदर्शित न करें। अधिकारी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इमरान खान का मीडिया कवरेज पूरी तरह बंद हो।”
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) में पेश हुए और अदालत ने तीन मामलों में उन्हें मिली अग्रिम जमानत की अवधि 13 जून तक बढ़ा दी। अदालत के अधिकारी ने कहा कि इन तीन मामलों में लाहौर स्थित शीर्ष सैन्य कमांडरों के आवास पर हमले का मामला भी शामिल है। सत्तर वर्षीय इमरान एटीसी, लाहौर के समक्ष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपस्थित हुए
इमरान ने जान का खतरा बताया – इस दौरान इमरान खान ने फिर दोहराया कि उन्हें अपने जीवन पर गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ता जिल्ले शाह की हत्या के मामले में मिली जमानत की अवधि बढ़वाने के अनुरोध के साथ लाहौर उच्च न्यायालय के समक्ष भी पेश हुए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website