Thursday , December 12 2024 8:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अब गुल पनाग उड़ाएंगी प्लैन

अब गुल पनाग उड़ाएंगी प्लैन

10
मुंबई: पूर्व मिस इंडिया रही गुल पनाग ने मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया और उसके सेंसिबल मूवीज से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। गुल हाल ही में गुल पनाग कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल कर चुकी हैं।

उनका चमकता नया लाइसेंस तो कुछ यही कह रहा है। उन्हें अपने इस खुशी के पल को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया। गुल पनाग हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है, जो जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है। गुल जमीन पर तो अपने किस्से फैला ही चुकीं हैं, अब आसमान की ऊंचाइयों पर भी उनका नाम होगा।