Thursday , August 7 2025 2:53 PM
Home / Entertainment / EX बाॅयफ्रेंड की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंची गिगी हदीद, तस्वीरों में दिखीं जबरदस्त बाॅन्डिंग

EX बाॅयफ्रेंड की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंची गिगी हदीद, तस्वीरों में दिखीं जबरदस्त बाॅन्डिंग


अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद हमेशा ही अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। लुक्स के साथ वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले ही गिगी ने बाॅयफ्रेंड जयान मलिक के साथ ब्रेकअप किया था।
लेकिन बीते दिनों एक बार फिर गिगी को जयान के साथ देखी गईं, जिसके बाह ये खबरें आईं कि कपल एक-बार फिर रिलेशनशिप में आ गया है। दरअसल, गिगी ने कल बाॅयफ्रेंड का 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में गिगी ब्लैक टाॅप के साथ मैचिंग पैंट और डार्क ब्लू श्रग में स्टाइलिश दिखीं।
वहीं जयान रेड शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।