Saturday , August 9 2025 10:24 AM
Home / News / हाफिज सईद बेगुनाह, अगर दीन के लिए था 26/11 का हमला तो फिर ठीक था… पाकिस्तान की नस-नस में भरा है जहर

हाफिज सईद बेगुनाह, अगर दीन के लिए था 26/11 का हमला तो फिर ठीक था… पाकिस्तान की नस-नस में भरा है जहर


बीते दिनों भारतीय गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में थे। फैज़ फेस्टिवल के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। जावेद अख्तर की इस बात से पड़ोसी मुल्क को मिर्ची लग गई और लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। साफ है कि जावेद अख्तर का इशारा मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की ओर था। पाकिस्तान में न सिर्फ सरकार बल्कि कुछ आम पाकिस्तानी भी हाफिज सईद को आतंकवादी मानने को तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक क्लिप इसकी तस्दीक करती है।
‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ ट्विटर हैंडल पर शेयर एक वीडियो में एक यूट्यूबर को एक पाकिस्तानी से हाफिज सईद के बारे में सवाल करते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी नागरिक हाफिज सईद को ‘बेगुनाह’ बताता है। इस संबंध में वह तर्क देते हुए सबूतों को भी झुठला देता है। यूट्यूबर ने पूछा, ‘अगर हाफिज सईद (26/11 मुंबई हमलों में) शामिल पाए जाते हैं तो?’ जवाब में शख्स ने कहा, ‘अगर उन्होंने वह हमला दीन की खातिर किया था तो हम उसे सही मानते हैं।’
हाफिज सईद के साथ पाक सरकार और सेना – पाकिस्तान के पंजाब में जन्मा हाफिज सईद दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है। उसने लश्कर-ए-तैयबा नाम का आतंकवादी संगठन बनाया था जो भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है। फिलहाल वह दूसरे आतंकी संगठन जमात-उल-दावा का सरगना है। वैश्विक स्तर पर ‘आतंकवादी’ घोषित हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और रैलियां करता है। उसे पाकिस्तान सेना और सरकार का पूरा समर्थन हासिल है।