
पाकिस्तान के पंजाब में सोमवार को पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग नाम की पार्टी ने रैली की है। इस पार्टी को लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक मोर्चा बताया जा रहा है इसे बनाने का पीछे आतंकी हाफिज सईद है। मरकजी लीग की पंजाब के कसूर जिले में हुई इस रैली में वक्ताओं ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। लश्कर तैयबा और जमात उद दावा से जुड़े बताया जा रहे लोगों ने विदेश नीति में बदलाव पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि विदेश नीति में बदलाव करते हुए फिलिस्तीन और कश्मीर को ज्यादा मदद दिए जाने की जरूरत है। इस दौरान मंच से खुलकर कश्मीर में जिहाद की वकालत की गई और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने तक चैन से ना बैठने और जिहाद करने की कसमें खाई गईं। मंच से ही कश्मीर में जिहाद और भारत विरोधी नारे भी लगवाए गए।
पाकिस्तान के चुनाव में मरकजी मुस्लिम लीग नाम की नई राजनीतिक पार्टी को 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित समूहों का एक नया चेहरा माना जा रहा है। ये पार्टी पाकिस्तान के आम चुनावों में भाग ले रही है। इस पार्टी ने पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है, वो या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं या पूर्व में आतंकी संगठनों- लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम से जुड़े रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website