Wednesday , October 15 2025 11:32 AM
Home / Entertainment / हैदी क्लम को लगती है इनकी बॉडी बेहद आकर्षक और शानदार

हैदी क्लम को लगती है इनकी बॉडी बेहद आकर्षक और शानदार


लॉस एंजेलिस। मॉडल हैदी क्लम को अपने आकर्षक व खूबसूरत बेटों हेनरी (11) और जोहान (10) पर नाज है और उनका कहना है कि दोनों की बॉडी बेहद आकर्षक व शानदार है। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, 44 वर्षीय क्लम ने कहा कि उनेक बेटे देखने में बेहद आकर्षक हैं। क्लम दो बेटियों लेनी (13) और लू (7) की मां भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे अभी बहुत छोटे हैं और मुझे शायद यह नहीं कहना चाहिए कि वे बेहद आकर्षक व सेक्सी हैं।’’ मॉडल ने कहा कि उनका बड़ा बेटा दिखने में अपने पिता गायक सील की तरह है, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी और जनवरी 2012 में अलग हो गईं।
क्लम ने कहा, ‘‘हेनरी, सील की तरह दिखता है और मुझे लगता है कि सील बेहद आकर्षक व खूबसूरत हैं। वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखता है।’’

क्लम ने अपने छोटे बेटे जोहान की तारीफ करते हुए कहा कि वह देखने में यूरोपीय फुटबॉल खिलाड़ी की तरह है। उन्होंने कहा कि जोहान के बड़े होंठ देखने में अच्छे लगते हैं और उसके बाल भी बेहद अच्छे हैं। क्लम ने कहा, ‘‘मेरे बेटे लंबे और पतले-दुबले हैं। उनका शरीर बहुत आकर्षक है।’’