
अगर आप अपने बालों का झड़ना रोक उन्हें तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो न्यूट्रीनिस्ट किरन के बताए इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें। क्योकि ये नुस्खा उनकी दादी का है और हम सभी जानते हैं कि दादी-नानी के नुस्खों में कितनी ताकत होती है। इसलिए आज ही रेसिपी को तैयार करें और अपने बालों को हेल्दी बनाएं।
हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन अपनी दादी-नानी के नुस्खों का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इतने असरदार होते हैं कि उनके सामने हर प्रोडक्ट और रेमेडी फेल होती नजर आती है। खासकर जब हम बालों की ग्रोथ की बात करें तो, कोई भी हेयर ग्रोथ तेल या सीरम दादी के नुस्खों से ज्यादा असरदार नहीं हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको इस लेख में न्यूट्रीनिस्ट किरन कुकरेजा के बताए अपनी दादी के नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जो बालों का झड़ना रोक उन्हें बढ़ाने में मदद करता है। अगर आपके बालों की ग्रोथ न के बराबर है या होती ही नहीं है तो इस नुस्खे को जरूर अपनाएं। क्या है किरन की दादी की रेमेडी, आइए जानते हैं।
दादी का नुस्खा – इसमें कोई दो राय नहीं है कि दादी-नानी के नुस्खों में जो बात होती है वो किसी बड़े से बड़े हेयर प्रोडक्ट ब्रांड में नहीं हो सकती है। ऐसा ही बालों को बढ़ाने वाले एक नुस्खा न्यूट्रीनिस्ट किरन की दादी का भी, जो बालों पर लगाने का नहीं बल्कि खाने का है।
किरन ने अपने इंस्टाग्राम पर दादी के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी दादी के साथ हेयर ग्रोथ रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं उस रेसिपी के बारे में।
हेयर ग्रोथ रेसिपी के लिए क्या चाहिए – किरन की दादी के इस नुस्खे में 5 चीजों को मिलाया गया है। आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में-
दही- 1 कप – सत्तू पाउडर- 2 चम्मच
नमक- 1 चुटकी
करी पत्ता- 5-6
पानी- 200 ml
ऐसे तैयार करें दादी का नुस्खा
ऐसे तैयार करें दादी का नुस्खा
सबसे पहले आप ओखली लें और उसमें करी पत्ता और दही डाल दें।
अब ओखली में सत्तू पाउडर, नमक और पानी डालकर मुसल से पीसकर अच्छे से मिक्स कर दें।
लीजिए तैयार बड़ी ही आसानी से और कम समय में तैयार है बालों की ग्रोथ को बढ़ाने वाला दादी का नुस्खा।
अगर आपके घर में ओखली नहीं है तो इन सभी चीजों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
रोज एक गिलास ये ड्रिंक पीने से आपके बालों में जान आने लगेगी और बाल झड़ने की जगह बढ़ने शुरू हो जाएंगे।
दादी के साथ मिलकर बनाई रेसिपी – बालों के लिए सत्तू के फायदे
बालों के लिए सत्तू के फायदे – बिहार में खूब पसंद किया जाने वाला सत्तू प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है, जो बालों में मजबूती देने के साथ-साथ उनकी पोषण की कमी को पूरा करता है। आप चाहें तो सत्तू का शरबत पीने का तरीका बताने वाले हैं, लेकिन अगर आप किरन की दीदी की बताई रेसिपी को फॉलो करते हैं तो ये आपके बालों को दोगुना लाभ देने में फायदेमंद होगा। साथ ही आपके बालों घने और नरिश होंगे।
बालों के लिए दही का इस्तेमाल – खाने से लेकर लगाने तक, दही बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन और फैटी एसिड हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं, जिससे उनका झड़ना और टूटना कम होता है। आप चाहें तो दही में सरसों का तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं, ये नुस्खा डैंड्रफ के लिए असरदार है।
Home / Lifestyle / पीतल के बर्तन में बनाई बाल बढ़ाने की रेमेडी, न्यूट्रीनिस्ट किरन ने शेयर किया अपनी दादी का कमाल का नुस्खा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website