
इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है। हमास के कमांडर मोहम्मद दीफ को पिछले महीने एक हमले में इजरायल ने मार गिराने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अंदर से ही मोहम्मद दीफ के साथ विश्वासघात हुआ। हमास में मौजूद इजरायली मुखबिर ने दीफ की लोकेशन इजरायल को दी थी।
इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन मोहम्मद दीफ को पिछले महीने ढेर कर दिया। ‘गाजा का लादेन’ के नाम से मशहूर मोहम्मद दीफ को इजरायल ने सात से ज्यादा बार मारने की कोशिश की थी पर उसे कभी कामयाबी नहीं मिली। लेकिन इजरायल ने ‘हमास के मुखबिर’ की मदद से दीफ को मार डाला। हमास के एक सदस्य ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने इजरायली सुरक्षा बलों को मोहम्मद दीफ के ठिकाने की जानकारी दी थी, जिसके कारण IDF ने हमला कर दिया और कुछ ही देर बाद दीफ मारा गया। सऊदी अरब के अल अरबिया समाचार आउटलेट ने सोमवार को हमास के एक जिम्मेदार सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि हमास का मुखबिर नेताओं के बीच संदेश पहुंचाने का काम करता था।
यह हमास के राफा ब्रिगेड के प्रमुख मुहम्मद शबाना के लिखित संदेशों को हमास के अन्य कमांडरों तक पहुंचाने और उनके संदेश लाने का काम करता था। माना जाता है कि युद्ध के बाद से गाजा में हमास नेता इजरायल की ओर से ट्रैक किए जाने से बचने के लिए लिखित संदेशों से बातचीत करते हैं, जिन्हें कूरियर लाते और ले जाते हैं। अल अरबिया की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि मोहम्मद दीफ की हत्या से जुड़े मुखबिर को बाद में पकड़ लिया गया और हमास की ओर से उससे पूछताछ की गई।
दीफ के साथ हुआ विश्वासघात! – मुखबिर ने हमास से जुड़ी पूछताछ में बताया कि उसके इजरायली हैंडलर्स ने उसे दीफ की तस्वीर दिखाई थी और उसे आदेश दिया था कि अगर उसने कभी हमास के सैन्य प्रमुख को देखा तो वापस रिपोर्ट करें। कूरियर ने कबूला कि उसने 13 जुलाई को चिट्ठी पहुंचाते हुए दीफ को देखा था और उसने तुरंत अपने इजरायली हैंडलरों को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईडीएफ ने कुछ मिनट बाद ही हमला कर दिया। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक उसी कूरियर की जानकारी के आधार पर शबाना पर हत्या के तीन प्रयास हुए। साथ ही उसने हमास के हथियारों के भंडार और राफा में सुरंगों के नेटवर्क की जानकारी देने की बात कबूल की।
ऐसे रची गई हमले की साजिश – इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमास की सैन्य शाखा के कमांडर मोहम्मद दीफ को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस की एक इमारत पर हवाई हमला करके मार दिया गया था। उसे तब मारा गया जब वह आतंकी समूह के खान यूनिस ब्रिगेड के प्रमुख रफा सलामे से मुलाकात कर रहा था। अगले दिन सलामेह के मारे जाने की पुष्टि हो गई। लेकिन इजरायल 1 अगस्त तक दीफ के मौत की पुष्टि नहीं कर सका। हमास ने दीफ के मारे जाने से इनकार किया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमले को अंजाम देने से पहले आधे दिन तक खान यूनिस में गश्त की थी और दीफ के आने की खुफिया जानकारी मिलने के कुछ मिनटों के अंदर ही हमले का आदेश दिया गया था।
Home / News / हमास ने ही मोहम्मद दीफ के साथ किया विश्वासघात, इजरायली सेना को मुखबिर ने दी थी गाजा के लादेन की जानकारी, खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website