
दो साल पहले अक्टूबर, 2023 में हमास ने इजरायल से जिन लोगों का अपहरण किया था। उनमें से बचे आखिरी बंधकों की रिहाई हो रही है। हमास के लड़ाके इजरायल को उसके बंधकों को सौंप रहा है।
गाजा युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने सात बंधकों को रेडक्रॉस को सौंप दिया है। रेड क्रॉस की टीम इन बंधकों लेकर इजरायल जाएगी। इन बंधकों के परिवार समेत हजारों लोग यहां इंतजार कर रहे हैं। बंधकों की रिहाई का ऐलान होते ही इजरायल में जश्न शुरू हो गया है। इजरायली आर्मी ने एक्स पर लिखा कि रेड क्रॉस की टीम को उत्तरी गाजा में हमास ने बंधकों को सौंपा है। हमास ने कहा है कि इजरायल में बंदी 1,900 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जाएगा
रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में स्थित गाजा शहर में सात बंधकों को रिहा किया गया। इसके बाद जीवित बंधकों की रिहाई का दूसरा चरण दक्षिणी गाजा में सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) होगा। हमास की सैन्य शाखा ने कहा है कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधक-कैदी समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। बयान में कहा गया है कि इजरायल अपने अधिकांश बंधकों को जीवित वापस पा सकता था लेकिन उसकी नीतियों के चलते कई लोगों की मौत हो गई।
Home / News / हमास ने सात बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा, इजरायल में खुशी का माहौल, 2 साल बाद अपनों से मिलने को जुटे लोग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website